SRINAGAR NEWS: SRINAGAR GARHWAL: बदरीनाथ धाम से लौट रहीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को एक बेकाबू टैंकर ने कुचल दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था। धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल में ठहरी हुई थी। मंगलवार रात को महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी इसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे बेकाबू पानी के टैंकर ने महिलाओं को कुचल दिया जिसमें दो महिलाएं टैंकर के नीचे दब गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और टैंकर के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाला। हादसे में ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि हादसे में घायल चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने सरिता उर्फ गौरी (50) को मृत घोषित कर दिया गया। तीन अन्य महिलाओं का उपचार चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
For Latest Srinagar Garhwal News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar