Uttarakhand: दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 वर्षीय पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 600 में से 533 अंक हासिल कर सब यूथ कैटेगरी में क्वालिफाई किया। इस प्रदर्शन के साथ, उन्होंने देश के युवा रिनाउनड शूटरों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। रिनाउनड शूटर की उपाधि मिलने के बाद अब वह विदेश से टैक्स फ्री पिस्टल और गोला-बारूद आयात कर सकते हैं। मूल रूप से बागेश्वर जिले के भतौड़ा गांव के निवासी और भाजपा नेता भूपेश उपाध्याय के पुत्र, कल्पेश ने 9 वर्ष की आयु से पिस्टल शूटिंग शुरू की और अब तक दर्जनों राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। उन्होंने अपनी पिस्टल शूटिंग की शुरुआत पद्मश्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में की और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय कोच पवन परिहार और अभिषेक दास के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछले साल भोपाल में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में केवल चार अंकों से बाहर होने वाले कल्पेश ने इस साल बेहतरीन वापसी की है। उनकी सफलता के लिए उनके परिवार ने घर पर ओलंपिक स्टैंडर्ड की शूटिंग रेंज बनवाई है। कल्पेश ने बताया कि वह प्रतिदिन 8-10 घंटे अभ्यास करते हैं और उनका लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, और अन्य नेताओं ने बधाई दी। अब कल्पेश जून में भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगे, जहां केवल क्वालिफाई किए गए शूटर ही भाग ले सकेंगे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar