For Latest Uttarakhand News Click Here
DEHRADUN: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के 137 वॉ जन्म दिवस समारोह 10 सितंबर (मंगलवार) को होगा। मामले को लेकर समारोह आयोजित कराने वाली पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जन्मोत्सव समिति का शिष्टमंडल सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला।
इस दौरान शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्व.पंत का चित्र भेंट कर उनकी जन्मस्थली खूंट (जिला अल्मोड़ा) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। शिष्टमंडल में एडवोकेट हरीश चंद्र जोशी, राकेश डोभाल, ललित मोहन भट्ट, राजेश कुमार, पंकज तथा आदित्य आदि शामिल रहे। दूसरी ओर भट्ट ने बताया कि वर्तमान में समिति की ओर से पूरे उत्तराखंड में पंत जयंती समारोह की सफलता के लिए प्राथमिकता से तैयारियां भी शुरु कर दी गयी हैं।
For Latest Uttarakhand News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar