Uttarkashi News: मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तरकाशी में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था का जज्बा भारी पड़ा और हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा भागीरथी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया। देव डोलियों की धूम, ढोल-नगाड़ों की आवाज और मां गंगा के जयकारों से उत्तरकाशी नगरी भक्तिमय हो उठी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देव डोलियों के साथ गंगा स्नानरू उत्तरकाशी के प्रमुख स्नान घाटों पर बुधवार तड़के चार बजे से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। पौराणिक मणिकर्णिका घाट, जडभरत, केदार घाट, लक्षेश्वर, शंकर मठ, नाकुरी, देवीधार, गंगोरी अस्सी गंगा तट समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। इस दौरान बाड़ाहाट क्षेत्र के कंडार देवता, बाडागड्डी क्षेत्र के हरिमहाराज, खंडद्धारी माता, कैलापीर, नाग देवता, घंडियाल देवता सहित दर्जनों देवी-देवताओं की डोलियों के साथ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे।
भक्ति और श्रद्धा का संगमरू श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद काशी विश्वनाथ, चमाला की चौंरी, हनुमान मंदिर और कंडार देवता के मंदिरों में दर्शन किए और फिर अपने गंतव्य को रवाना हुए। पूरे नगर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा, जबकि देव डोलियों के साथ ढोल-नगाड़ों की ध्वनि गूंज रही थी।
जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थारू मकर संक्रांति के इस पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और जिला पंचायत की ओर से घाटों पर प्रकाश व्यवस्था और सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही, घाटों और प्रमुख स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है। हरिद्वार के तमाम गंगा घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा दान कर पुण्य कमाया. वहीं मकर संक्रांति स्नान पर गंगा स्नान का धार्मिक लिहाज से काफी महत्व माना जाता है।
साल का पहला बड़ा गंगा स्नान 14 जनवरी यानि आज मकर संक्रांति का है। मकर संक्रांति स्नान का काफी महत्व है, क्योंकि मकर संक्रांति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है। इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं। इसलिए मकर संक्रांति के स्नान का खास माना जाता है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar