For Latest Uttarkashi News Click Here
Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के खरसाड़ी में एक महिला ने देर रात नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और रात को ही महिला का शव बरामद कर लिया।
घटना रात करीब 12 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि खरसाड़ी के पास एक महिला नदी में गिर गई है। सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ सर्च अभियान चलाया।
अंधेरे के बावजूद, एसडीआरएफ की टीम ने महिला का शव खोज निकाला। महिला की पहचान कृष्णा जैन (42), पत्नी कश्मीर सिंह जैन निवासी खरसाड़ी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने नदी में छलांग क्यों लगाई।
Chief Editor, Aaj Khabar