Aligarh News: दौड़ते-दौड़ते गिर पड़ा छात्र, रूक गई सांसें

Aligarh News
शेयर करे-

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के छर्रा में सात दिसंबर को आयोजित होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे एक किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान मोहित चैधरी (14) के रूप में हुई है, जो गांव सिरौली का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, मोहित कक्षा छह का छात्र था और वह रामपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। स्कूल के वार्षिकोत्सव में होने वाली खेल प्रतियोगिता में वह दौड़ में हिस्सा लेने के लिए अभ्यास कर रहा था। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे, वह गांव के अन्य छात्रों के साथ खेत में दौड़ने पहुंचा था।

मोहित के साथ दौड़ रहे छात्रों ने बताया कि शुरुआत में मोहित ने सामान्य रूप से दौड़ लगाई, लेकिन कुछ समय बाद अचानक वह गश खाकर गिर पड़ा। साथी छात्रों ने तुरंत दौड़कर उसके परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग उसे छर्रा स्थित एक नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मोहित के पिता शिव कुमार की 14 अगस्त को एक हादसे में मौत हो गई थी। मोहित अपने छोटे भाई कान्हा (12) के साथ एक ही स्कूल में पढ़ता था। तीन दिन पहले ही स्कूल में वार्षिकोत्सव और खेल प्रतियोगिता की घोषणा हुई थी, जिसके बाद मोहित ने गांव के बच्चों के साथ दौड़ की प्रैक्टिस शुरू की थी। मोहित अक्सर घर वालों से कहता था कि वह यह दौड़ जीतने के लिए पूरी मेहनत करेगा।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने किशोर की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मोहित की असमय मृत्यु ने गांव में गहरा दुख व्याप्त कर दिया है।

 

 

Aligarh News

 

 

ForLatest Aligarh News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *