Bareilly News: बरेली के सतीपुर मोहल्ले में एक युवती की मौत हो गई, जो अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। युवती के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि युवती टनकपुर की निवासी थी और बरेली में एक हॉस्टल में वार्डन के रूप में काम करती थी। वह अपने प्रेमी, जो शाहजहांपुर का निवासी है, के साथ सतीपुर मोहल्ले में एक कमरे में रह रही थी।
युवती के परिजनों ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह प्रेमी का फोन आया कि युवती की तबीयत बिगड़ गई है। थोड़ी देर बाद उसने बताया कि युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
युवती की मां ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर के संकेत मिलने पर विसरा सुरक्षित कर दिया गया है। हालांकि, प्रेमी ने सफाई दी कि झगड़ा विवाद या हत्या जैसा कोई मामला नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar