Bareilly News: बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद खुद को आग लगा ली। घटना रविवार रात को हुई, जब सलीम नामक युवक ने अपने घर में खुद को आग लगाई और घर से बाहर निकलकर गली में दौड़ा।
मोहल्ले के लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक सलीम बुरी तरह जल चुका था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, सलीम (उम्र करीब 40 वर्ष) बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर का निवासी था और कैंट क्षेत्र के मुस्तफानगर सैदपुर खजुरिया में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी नाजमीन घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है।
पुलिस के अनुसार, सलीम शराब पीने का आदी था, जिसके चलते दंपती में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सलीम ने खुद को आग लगा ली।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar