Lucknow News: पुतला दहन के दौरान आग की चपेट में आने से झुलसा NSUI कार्यकर्ता

Lucknow News
शेयर करे-

Lucknow News: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और पार्टी कार्यालय के मुख्य द्वार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया।

इस दौरान एनएसयूआई का कार्यकर्ता अक्षत सिंह आग की चपेट में आकर झुलस गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

इससे पहले, पुलिस ने मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस कार्यालय का दौरा किया। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के अनुसार, पुलिस टीम कांग्रेस कार्यालय के केयरटेकर के बयान दर्ज करेगी, सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया जाएगा और प्रदर्शन का आह्वान करने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी। सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

बुधवार देर रात, फोरेंसिक टीम भी कांग्रेस कार्यालय पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। प्रभात पांडेय का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, और यह भी पता किया जाएगा कि वह गोरखपुर से किसके साथ आए थे और प्रदर्शन के दौरान उनके साथ कौन लोग मौजूद थे। साक्ष्य संकलन के आधार पर, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Lucknow News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *