हांगझोउ। 19वें एशियन खेलों में भारत की झोली में पहला पदक वूशू खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में दिलाया। उन्होंने इस श्रेणी में सिल्वर पदक जीता। गुरूवार को भारत की पुरूष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टर में भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। एशियाड में भारत 6 स्वर्ण, 8 सिल्वर और 10 ब्रांज मैडल जीत चुका है। महिला बैडमिंटन टीम ने मंगोलिया को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एशियाड में भारत 24 मेडल जीतने के बाद पांचवें स्थान पर है। जबकि चीन 143 पदकों के साथ पहले, दक्षिण 70 मेडल के साथ दूसरे, जापान 66 मेडल, और उजबेकिस्तान 28 मेडल के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है।
Chief Editor, Aaj Khabar