नई दिल्ली। भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किसी न्यूज का नाम लिए बगैर एक एडवाइजरी की है जिसमें साफ कहा गया है कि उन लोगों को चैनल में न बुलाएं जो भारत विरोधी भाषा बोल रहे हैं या फिर बयानबाजी कर रहे हैं। सूचना मंत्रालय ने यह सख्ती उसके बाद दिखाई जब एक चैनल ने ऐसे व्यक्ति को आमंत्रित कर दिया जो भारत में बैन है। चैनल में बहस के दौरान उसने कई टिप्पणियां की, जो देश की एकता और अखंडता के लिए नुकसानदायक थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में किसी भी न्यूज चौनल का नाम नहीं है। हालांकि यह टिप्पणी जरूरी की कि चैनल ने ऐसे व्यक्ति को आमंत्रित किया है जो आतंकवादी है और उस पर कई बेहद संगीन आरोप हैं। एडवाइजरी में कहा गया है, सरकार मीडिया की स्वतंत्रता और संविधान के तहत उसे दिए गए अधिकारों का सम्मान करती है, लेकिन टीवी चैनलों पर प्रसारित कंटेंट को सीटीएन एक्ट 1995 की शर्तों को भी मानना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए। इसमें सेक्शन 20 की धारा (2) भी शामिल है।
Chief Editor, Aaj Khabar