इंफाल। मणिपुर में 3 मई को सुलगती हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार की रात को उपद्रवी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इंफाल पूर्व के लुवांगसांगबाम स्थित निजी घर पर गुरुवार रात उपद्रवी हमला करने पहुंच गए। पुलिस ने उपद्रवियों को सीएम आवास से पांच सौ मीटर की दूरी पर रोक लिया। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे उपद्रवी भाग खड़े हुए। हमले के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि मैतेई समुदाय के ताल्लुक रखने वाले दो छात्रों के शव बरामद होन के बाद इंफाल में हिंसा ने दोबारा उग्र रूप ले लिया है। राजधानी इंफाल समेत कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में हिंसक झड़प होने के समाचार हैं।
बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने थोबुल जिले में बीजेपी ऑफिस में भी आग लगा दी थी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के घर पर भी हमला किया गया। इंफाल वेस्ट जिले में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर के घर में आगजनी की कोशिश की। घर के कैंपस में खड़ी दो कारों को आग लगी दी गई और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए।
Chief Editor, Aaj Khabar