चीन के गांसू और कंघाई प्रांत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 116 लोगों की मौत।

चीन के गांसू और कंघाई प्रांत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 116 लोगों की मौत।
शेयर करे-

बीजिंग। चीन के नॉर्थ वेस्ट में गांसू और किंघाई प्रांतों में सोमवार रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप की तीव्रता 6.2 थी जिसके झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक दोनों प्रांतों में करीब 116 लोगों की मौत हुई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गांसू में 105 और पड़ोसी प्रांत किंघाई में 11 लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र किंघाई की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांसू के जिशिशान काउंटी में जमीन से 10 किमी नीचे था। हालांकि, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई है। भूकंप के कारण पानी और बिजली लाइनों को बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही ट्रैफिक और संचार भी टूट गया है। उधर, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रेस्क्यू टीमों से अपील की है कि भूकंप से हताहत लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कोशिश की जाए। भूकंप के बाद, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कुल 1,440 फायर फाइटर्स को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। इसके अलावा, गांसू और आसपास के प्रांतों से 1,603 फायर फाइटर्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

 

यह है भूकंप आने का कारणः 

धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी हुई है। प्लेट्स लगातार तैरती हैं जिससे कई बार ये आपस में टकरा जाती है। टकराने के बाद इनमें ज्यादा दबाव पड़ता है तो ये टूटने लगती है। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता ढूंढती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। इससे जमीन में फॉल्ट लाइन्स बनती हैं।

चीन के गांसू और कंघाई प्रांत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 116 लोगों की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *