International News: IDF के हमलों से दहला लेबनान, 21 सौ से ज्यादा लोगों की मौत

International News
शेयर करे-

International News: इज़राइल रक्षा बल ने लेबनान में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटर्स पर हमला किया है, जिसमें 50 आतंकियों की मौत होने की पुष्टि की गई है। इस हमले में हिजबुल्लाह के छह सीनियर कमांडर्स भी मारे गए हैं।

प्क्थ् के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक कुल 2,119 लोगों की जान गई है और 10,019 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लेबनान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इज़राइल ने 137 हवाई हमले किए हैं, जिससे आक्रमण की शुरुआत के बाद से कुल हमलों की संख्या 9,400 तक पहुँच गई है।

हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर्स में अहमद हसन नाज़ल, हसीन तलाल कमाल, मूसा दीव बरकत, महमूद मूसा कार्निव, अली अहमद इस्माइल, और अब्दुल्ला अली दकिक शामिल हैं। ये सभी कमांडर्स दक्षिणी लेबनान के विभिन्न सेक्टरों में आक्रामक अभियानों की कमान संभालते थे।

प्क्थ् ने बताया कि हिजबुल्लाह ने दक्षिणी मोर्चे पर बुनियादी ढांचे और भूमिगत मुख्यालयों का एक विस्तृत नेटवर्क विकसित किया है, जिसका उद्देश्य प्क्थ् बलों को नुकसान पहुँचाना और इजरायली बस्तियों पर हमले की योजना बनाना है। हाल के हमलों में हिजबुल्लाह की अजीज इकाई के 50 ठिकाने, नासिर इकाई के 30 लक्ष्य, और बदर इकाई के 5 लक्ष्य नष्ट किए गए हैं। इसके अलावा, राडवान बल के लगभग 10 लक्ष्य, उसके खुफिया मुख्यालय और दक्षिणी लेबनान में मध्यम दूरी की रॉकेट सरणी के लगभग 30 लक्ष्यों पर भी हमले किए गए हैं।

 

International News

 

For Latest International News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *