नई दिल्ली। जापान में दो दिन पूर्व आए 7.1 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप के बाद 8 से 9 तीव्रता वाले महाभूकंप का अलट जारी किया गया है। दो दिन पूर्व जापान के मियाज़ाकी में पहले झटके के बाद करीब 6-7 भूूकंप के झटके लग चुके हैं। अब जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने देश में एक बड़े भूकंप का अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने नानकाई ट्रफ भूकंप पर एक आपातकालीन बुलेटिन जारी किया है। जिसके बाद सरकार ने एक आपदा बैठक की और पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया। साथ ही नागरिकों से भूकंप की तैयारियों की पुष्टि करने का आग्रह किया है।
इधर जापान में भारतीय दूतावास ने देश में सभी भारतीय नागरिकों से मौसम विज्ञान एजेंसी द्वारा संभावित बड़े भूकंप के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किए जाने के बाद चेतावनियों और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।
अब बात करते हैं आखिर नानकाई ट्रफ भूकंप है क्या? नानकाई ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत तट से दूर करीब 900 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां फिलीपीन सागर प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही है। जिससे एक बड़े भूकंप का खतरा पैदा हो गया है। इस महाभूकंप और सुनामी से लाखों लोग मारे जा सकते हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar