देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दुबई दौरे पर हैं इस दौरान मुख्यमंत्री दुबई में दिसंबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर सबमिट के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं दुबई पहुंचने के बाद सीएम दुबई में निवास कर रहे भारतीय प्रवासियों और उत्तराखंड एसोसिएशन आफ यूएई द्वारा आयोजित भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह में सम्मिलित हुए। जहां एक और संगठन के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संगठन के सभी पदाधिकारीयों को उत्तराखंड की पहचान पहाड़ी टोपी पहनाकर अपनेपन का संदेश दिया। सीण्म धामी इंवेस्ट इन उत्तराखंड अभियान के तहत यूएई में उद्यमियों और प्रवासी भारतियों से मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, हमें गर्व है, हमारी जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हैं। उन्होंने सभी प्रवासियों से साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखंड आने का आहवान किया। इससे आने वाली पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जुड़े रहने का सुअवसर मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने अपनी मेहनत और लगन से खुद और मातृभूमि का मान बढ़ाया है जो हम सबके लिए सममान की बात है। उन्होंने बताया कि अप्रवासी भाई-बहनों और सरकार के बीच सामंजस्य बेहतर बने इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अप्रवासी सेल बनाया है।
Chief Editor, Aaj Khabar