For Latest Hardoi News Click Here
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद में एक अनोखी घटना ने पुलिस और स्थानीय लोगों को चौंका दिया। मंगलवार रात को शाहाबाद स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के इमरजेंसी सायरन ने अचानक बजना शुरू कर दिया, जिससे बैंक में डकैती की आशंका के चलते हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली की पूरी फोर्स बैंक की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने बैंक के कैशियर को तत्काल फोन कर बुलाया और बैंक को खोला। इसके बाद, घंटों तक पुलिस ने बैंक की पूरी तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।
जब पुलिस ने सायरन के तारों की जांच की, तो पता चला कि चूहों ने सायरन के तार को कुतर दिया था। चूहों की इस हरकत के कारण सायरन बजने लगा था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और बैंक की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं रही।
कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि बैंक में चूहों की समस्या पहले भी रही है और यह कोई नई बात नहीं है। बैंक के कैशियर ने भी बताया कि चूहे अक्सर फाइलों को भी कुतर देते हैं, और इसी वजह से सायरन की वायरिंग भी प्रभावित हो गई थी।
यह पहली बार नहीं है जब हरदोई में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। 2018 में भी एक बैंक में चूहों द्वारा सायरन के तार कुतरने की घटना सामने आई थी। इस बार भी चूहों की गतिविधियों ने पुलिस और बैंक कर्मचारियों को चौंका दिया।
Chief Editor, Aaj Khabar