Ballia News: बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान के पास मंगलवार की रात को कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना रात को हुई जब कैबिनेट मंत्री का काफिला देवरिया से बेल्थरा रोड और सिकंदरपुर होते हुए बलिया जिला मुख्यालय के लिए जा रहा था। इसी दौरान खेजूरी के पास एक गाड़ी पोल को तोड़ती हुई गड्ढे में पलट गई।
घायलों में चालक और पांच महिलाएं शामिल हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद भी मौके पर पहुंचे और घायलों के उपचार के दौरान अस्पताल में मौजूद रहे।
For Latest News Updates Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar