Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ, जहां सेल्स टैक्स विभाग की टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी भी शामिल हैं।
रात करीब 11 बजे सेल्स टैक्स टीम ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया। वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी, जिससे पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस दौरान एक भारी कंटेनर ट्रक ने अन्य वाहनों को रौंदते हुए पलट गया।
हादसे में कुल छह वाहन पलट गए। इनमें दो डंपर, एक कार और एक बाइक भी शामिल थी। सभी वाहन एक के बाद एक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
थाना क्लेमनटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में यूटिलिटी में सवार सुखदेव (निवासी दमकड़ी, सहारनपुर) की मौके पर ही मौत हो गई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। हादसे में सेल्स टैक्स के अधिकारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि देहरादून में इसी सप्ताह सोमवार रात को भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। उस हादसे में इनोवा कार में सवार 6 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मृतकों की पहचान उनके शरीर पर बने टैटू के जरिए की गई थी।
लगातार हो रहे हादसों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जनवरी 2024 से अब तक हुए सभी सड़क हादसों की जांच के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति में संभागीय परिवहन अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
सड़क सुरक्षा समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। इसके अलावा, परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर हाईवे पर ओवरस्पीड चेकिंग अभियान शुरू करने की घोषणा की है।
बुधवार रात हुए हादसे से देहरादून के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। हाईवे पर लगातार बढ़ते हादसों के मद्देनजर स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के सख्त उपायों की मांग कर रहे हैं।
For Latest Dehradun News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar