Dehradun News: देहरादून जिले के विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा ककाडी खड्ड और चामडचील के बीच उस समय हुआ जब एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना के अनुसार, विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रही यह कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर शव को बरामद किया। हादसे में कार में सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के समय कार में दंपति सवार थे। महिला कुछ ही दूरी पर छिटककर घायल हो गई और खाई से किसी तरह सड़क तक पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल महिला को तुरंत विकासनगर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोल रूम और कालसी थाना से सुबह करीब 8 बजे मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मृतक की पहचान माया राम सिंह पंवार (55 साल), निवासी ग्राम कनबुआ कालसी के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला की पहचान सुशीला देवी, पत्नी माया राम सिंह पंवार के रूप में की गई है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar