Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी चंडी पुल से नीचे गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। बोलेरो में कुल छह लोग सवार थे।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना बुधवार, 16 अक्टूबर की देर रात हुई। बोलेरो (संख्या न्ज्ञ07ठच्7312) गैंडीखाता से हरिद्वार की ओर जा रही थी। अचानक एक बाइक सवार ड्राइवर के सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो रेलिंग तोड़ते हुए पुल से गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और बोलेरो में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
For Latest Haridwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar