kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टर शामिल हैं, जो एक शादी समारोह में शामिल होकर लखनऊ से लौट रहे थे। हादसा तड़के साढ़े तीन बजे के करीब हुआ।
जानकारी के अनुसार, हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हुआ। कंट्रोल रूम से सुबह 3रू43 बजे सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में पहुंच गई और आगरा की ओर आ रहे ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
मृतकों में सैफई मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर शामिल हैं, जिनकी पहचान अनिरुद्ध वर्मा (29), निवासी राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर,आगरा, संतोष कुमार मौर्य, निवासी राजपुरा भाग-3, भदोही, संत रविदास नगर, अरुण कुमार निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज, नरदेव गंगवार, निवासी बायपास रोड, नवाबगंज, बरेली के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान जयवीर सिंह (मुरादाबाद) के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हादसे में मृतक डॉक्टर सभी सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे और हादसा उनकी लापरवाही के कारण हुआ, क्योंकि कार में नींद आने के कारण वह डिवाइडर पार कर गए थे।
For Latest Kannauj News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar