Kotdwar News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब रसिया महादेव-तकुलसारी-मैठाणाघाट मोटर मार्ग पर रणिहाट गांव के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार स्कूली बच्चे घायल हो गए।
घटना लगभग दोपहर ढाई बजे हुई, जब पिकअप नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट की ओर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिर गया। पिकअप में छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र सवार थे। मृतकों में आनंद सिंह (60) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम क्वीन धूमाकोट (चालक), मोहन सिंह (65) पुत्र कोतवाल सिंह, निवासी किंगोडीखाल धूमाकोट, अर्जुन सिंह (60) पुत्र गुमान सिंह, निवासी ग्राम बंदरकोट, तहसील बीरोंखाल शामिल हैं जबकि सानू (16) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी ठकुलसारी, बीरोंखाल, अनुराग (14) पुत्र रनवीर सिंह, निवासी ठकुलसारी, बीरोंखाल, आदित्य (14) पुत्र रनवीर सिंह नेगी, निवासी ठकुलसारी, बीरोंखाल, आयुष (11) पुत्र चंद्र सिंह, निवासी ठकुलसारी शामिल हैं।
थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, घायल स्कूली बच्चों ने पिकअप के ड्राइवर से लिफ्ट ली थी।
For Latest Kotdwar News Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar