Pithoragarh News: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सोमवार को एक और हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ जिले के कनारी-पाभै मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गया। जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जाजरदेवल थाना क्षेत्र की पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के दौरान, स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कनारी-पाभै मोटर मार्ग में एक स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरा। जिससे वाहन सवार तीन लोगों की जान चली गई। हादसे की सूचना पर जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे की नेतृत्व में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। मृतकों में महेंद्र नगरकोटी (55 वर्ष), कैलाश कापड़ी (48 वर्ष) और अनिल नगरकोटी (34 वर्ष) शामिल हैं, सभी पिथौरागढ़ के विभिन्न गांवों के निवासी थे। जैसे ही हादसे की खबर गांवों में फैली, शोक की लहर दौड़ गई और तीनों परिवारों में कोहराम मच गया।
For Latest Pithoragarh News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar