For Latest Roorkee News Click Here
Roorkee News: भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे ने दो चचेरे भाइयों की जान ले ली और एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह हादसा एक तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन के साथ स्कूटी की टक्कर के कारण हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरिफ उर्फ मोटा (21 वर्ष) और शाहनवाज (22 वर्ष) अपने चचेरे भाई शाहरूख के साथ स्कूटी पर भगवानपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे चुड़ियाला गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार छोटा हाथी लोडर वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में आरिफ उर्फ मोटा की मौके पर ही मौत हो गई। शाहनवाज और शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया, जबकि शाहरूख का उपचार जारी है। घटना के बाद से दोनों परिवारों में शोक की लहर फैल गई है। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Chief Editor, Aaj Khabar