Haldwani News: गुरुवार को मंडलायुक्त दीपक रावत सक्रियता के साथ दिखे। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया और जल निगम कार्यालय पर छापा मारा, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
आयुक्त रावत ने प्रशासन द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण और सरकारी भवनों में बेलदार पौधों के रोपण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरस मार्केट के पास सड़क चौड़ीकरण के कार्य का अवलोकन किया और बिजली के पोल को शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर रावत ने सौंदर्यकरण के कार्यों को सही तरीके से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे बेलदार पौधे शहर को हरा-भरा बनाएंगे।
इस बीच, जब कमिश्नर रावत जल निगम के कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य अभियंता भी अपने कार्यालय में नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पोल शिफ्टिंग का समय पर होना अत्यंत आवश्यक है, और नैनीताल रोड पर सभी सरकारी कार्यालयों और निजी भवनों के बीच बेलदार पौधों के रोपण की मंजूरी भी दी जाएगी।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar