Haldwani News: खाद्य विभाग की छापेमारी में एक कुंतल नकली मावा बरामद

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: दीपावली त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं, जिससे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर खतरा मंडराने लगा है। खाद्य विभाग ने मिलावट को रोकने के लिए छापेमारी और चेकिंग अभियान जारी रखा है। इसी क्रम में,लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की।

जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार और क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान बरेली से पिथौरागढ़ जा रहे एक पिकअप गाड़ी को रोका। जांच के दौरान गाड़ी में एक क्विंटल से अधिक मावा बरामद किया गया।

टीम ने मावे का सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में चालक ने बताया कि मावा बरेली से लाया गया था, लेकिन उसके पास किसी प्रकार का बिल नहीं था। खाद्य विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह मावा किसका था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार ने कहा, त्योहारों के मौसम को देखते हुए हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हम नैनीताल, रामनगर और हल्दूचौड़ में भी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांचने की कार्रवाई कर रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं तक मिलावटी खाद्य पदार्थ न पहुंच सकें।

 

Haldwani News

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *