- बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 ठिकानों पर रेड
Ranchi News:झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी ने ताबड़तोड़ छापामारी की है, जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 17 ठिकानों पर रेड की गई है। इस मामले में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के कई होटल और रिसोर्ट भी शामिल हैं।
यह छापामारी झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हुई है, जहां भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में हाल के दिनों में सुनवाई हुई है।
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया था कि संथाल परगना सहित झारखंड के कई इलाकों में आदिवासी आबादी पर प्रभाव पड़ा है। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर गिफ्ट डीड के जरिए जमीन दी जा रही है।
अमित शाह ने भी झारखंड में साफ किया था कि हम एक ऐसा कानून लाएंगे कि अगर कोई मुस्लिम आदिवासी से शादी करता है तो भी उसे जमीन नहीं दी जाएगी। अमित शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।
For Latest Ranchi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar