एयरफोर्स डेः वायु सेना के योद्धाओं ने हवा में दिखाए हैरतअंगेज करतब, रोमांचित हुए लोग।

एयरफोर्स डेः वायु सेना के योद्धाओं ने हवा में दिखाए हैरतअंगेज करतब, रोमांचित हुए लोग।
शेयर करे-

प्रयागराज। वायुसेना दिवस पर वायु योद्धाओं के हैरतअंगेज करतबों ने रोमांचित कर दिया। मध्य कमान बमरौली में वायु सेना के योद्धाओं की परेड शुरू हुई। इस दौरान वायु सेना के योद्धाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाई। शुभारंभ पर पैरा हैंड ग्लाइडर विंग कमांडर अशोक ने हवा में 360 डिग्री पर हवा करतब दिखाते हुए परेड में इंट्री की। उसके बाद दो वायु योद्धा पैरा मोटर्स हवा में उड़ते हुए परेड में आये तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा। इन पैरा मोटर्स ने जमीन से 200 फीट की ऊंचाई तक करतब दिखाए। इसी कड़ी में आगे एएन 32 विमान से 10 पैरा जंपरों ने 8 हजार मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाई तो लोग रोमांच से भरे उठे। वायुसेना दिवस पर हेने वाली परेड में मार्च पास्ट, मिलीट्री बैंड प्रदर्शन , ड्रिल, फ्लाई पास्ट होगा। दोपहर 2ः30 बजे से संगम पर विमानों का प्रदर्शन होगा। संगम नगरी के लोग वायु सेना के रमणीय एवं शानदार उड़ान के साक्षी बनेंगे। संगम के चारों ओर, अरैल घाट, झूंसी, शास्त्री पुल और आसपास के क्षेत्रों से देखा जा सकता है।

 

मिग-21 को दी गई जाएगी विदाईः

वायुसेना दिवस पर सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-21 को विदाई दी जाएगी। यह फाइटर जेट भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1964 में शामिल था। रूस की कंपनी ने इसका निर्माण किया था। कई वर्षों की सेवा के बाद वायु सेना दिवस के दिन इसको अंतिम विदायी दी जाएगी। उस दिन हवा में डूबते सूर्य की ओर कई लड़ाकू विमान इसे विदाई देंगे।

एयरफोर्स डेः वायु सेना के योद्धाओं ने हवा में दिखाए हैरतअंगेज करतब, रोमांचित हुए लोग। एयरफोर्स डेः वायु सेना के योद्धाओं ने हवा में दिखाए हैरतअंगेज करतब, रोमांचित हुए लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *