यात्रियों ने ली राहत की सांस, 58 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे
चमोली। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। पैदल आवाजाही के लिए 58 घंटे के बाद मार्ग खुल गया है। हाईवे पर 200 से ज्यादा यात्री फंसे हुए थे। हालांकि देर रात हुई बारिश वजह से लंगसी, भनेरपानी, पागलनाला और पीपलकोटी में अभी भी सड़क बंद है। जोशीमठ, पीपलकोटी और आसपास…