लीवर की नली में फंसा था कीड़ा और स्टोन, श्रीराम अस्पताल हल्द्वानी के डाक्टर ने ईआरसीपी तकनीक से बचाई महिला की जान।
हल्द्वानी। श्रीराम हॉस्पिटल के गैस्ट्रो विभाग के चिकिसकों की टीम ने ईआरसीपी तकनीक से एक महिला के पित्त की थैली और लीवर की नली में फंसे कीड़े को निकालने में सफलता पाई है। इतना ही नहीं नली में स्टोन भी भरे पड़े थे। अस्पताल के गेस्ट्रो विशेषज्ञ डा. अमरपाल सिंह ने ईआरसीपी तकनीक से नली…