Darbhanga News: दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र स्थित वाजितपुर में शुक्रवार रात विवाह पंचमी के मौके पर निकाली जा रही झांकी पर उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब तरौनी गांव से विवाह पंचमी की झांकी बाजितपुर की ओर जा रही थी और बाजितपुर में झांकी पहुंचते ही दोनों समुदायों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस पत्थरबाजी और मारपीट में बदल गई।
घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर सिटी एसपी डीएसपी अमित कुमार सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि मामले की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
विवाह पंचमी के मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी तरौनी गांव से झांकी निकाली जा रही थी, जो बाजितपुर तक पहुंची थी। इसी दौरान दोनों समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar