अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों में उतरे लोग
अल्मोड़ा। नगर में धारानौला क्षेत्र में यानि कर्बला से सिकुड़ा बैंड तक के इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हो रही मुहिम का विरोध हो रहा है। इसके खिलाफ एकजुट लोगों ने धारानौला से मालरोड स्थित लोनिवि दफ्तर तक जुलूस निकाला और दफ्तर में धरना दिया। अतिक्रमण अभियान के तहत गठित मोर्चा के आह्वान पर…