भीमताल ब्लाक में गुलदार का आतंक, चाफी अल्चोना गांव में बच्ची को बनाया निवाला।
नैनीताल। जिले के भीमताल ब्लाक में आदमखोर गुलदार का आतंक अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ब्लाक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट के मुताबिक गुलदार ने फिर चाफी अल्चोना में गुलदार द्वारा बेटी निकिता शर्मा पुत्री विपिन चंद शर्मा को घर के पास अपना निवाला बना दिया है। डा.बिष्ट के मुताबिक इसकी…