एशिया कपः दो दिन चले महा मुकाबले में पाकिस्तान की 228 रनों से करारी हार।

एशिया कपः दो दिन चले महा मुकाबले में पाकिस्तान की 228 रनों से करारी हार।
शेयर करे-

कोलंबो। गरजते-बरसते बादलों ने मैच में खलल तो डाला ही, लेकिन रोमांच भी उससे कहीं ज्यादा दिखा। 16 घंटा यानि दो तक चले महामुकाबले में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज ने घुटने तो टेके ही, तुर्रम बल्लेबाजों के हौंसले भी पस्त हो गए। आज बात हो रही है एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले की। पहले बारिश ने खलल डाला। जब खेल शुरू हुआ तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानियों का हौंसला पस्त कर दिया। शतकीय पारी निभाने के बाद रोहित शर्मा और शुभमन पैवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद ही बारिश शुरू हो गई और रात साढ़े आठ बजे तक बारिश होती रही जिसके बाद मैच रिजर्व डे पर कराने का फैसला हुआ। रिर्जव डे पर मैच शुरू हुआ तो विरोट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ा स्कोर 356 रन का खड़ा कर दिया। अब बारी थी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम और उसके तुर्रम खिलाड़ियों की। भारत के सामने बाबर ने हथियार क्या डाले पूरे तुर्रम ही पस्त हो गए। पूरी टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। एशिया कप में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2008 में मीरपुर में पाकिस्तान को 140 रनों से शिकस्त दी थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 100 रन से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया था। यहां पर बता दें कि 1984 में शुरू हुए एशिया कप के अब तक 15 संस्करण हो चुके हैं जिनमें भारत ने 7 और श्रीलंका ने 6 बार जीत दर्ज की है। जबकि पाकिस्तान दो बार ही इस खिताब को जीत पाया है। 2023 का यह 16 वां संस्करण है।

 

एशिया कप का इतिहास और विजेता टीमेंः-

1984 एशिया कप, यूएईः भारत ने अपने दोनों मैच जीतते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा किया। श्रीलंका की टीम एक जीत के साथ दूसरे और पाकिस्तान दोनों मैच हारकर तीसरे स्थान पर रही।

1986 एशिया कप, श्रीलंकाः- श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट जीता। भारत ने 1986 एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था।

1988 एशिया कप, बांग्लादेशः- भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेट से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की थी।

1990 एशिया कप, भारतः- भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

1995 एशिया कप, यूएईः- भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराते हुए लगातार तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीता था।

1997 एशिया कप, श्रीलंकाः- श्रीलंका ने भारत को फाइनल में 8 विकेट से हराकर दूसरी जीत हासिल की।

2000 एशिया कप, बांग्लादेशः- पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में 39 रनों से हराते हुए पहली बार एशिया कप का खिताब जीता।

2004 एशिया कप, श्रीलंकाः- फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 25 रनों से हराया।

2008 एशिया कप, पाकिस्तानः- श्रीलंका ने भारत को फाइनल में 100 रनों से हराया।

2010 एशिया कप, श्रीलंकाः- भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 81 रनों से हराया।

2012 एशिया कप, बांग्लादेशः- पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को 2 रन से हराया। भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई थी।

2014 एशिया कप, बांग्लादेशः- श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराते हुए खिताब कब्जाया।

2016 एशिया कप, बांग्लादेश (टी20 फॉर्मेट)ः- भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर एशिया कप जीता।

2018 एशिया कप, यूएईः- भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराते हुए खिताबी जीत हासिल की।

2022 एशिया कप, यूएईः- श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस बार भी भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।

एशिया कपः दो दिन चले महा मुकाबले में पाकिस्तान की 228 रनों से करारी हार।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *