चमोली। जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सैन्य वाहन में किए गए हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकी हमले में नारायणबगड़ के बमियाला गांव निवासी जवान बीरेंद्र सिंह भी शहीद हो गए हैं। बीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रूड़की लाया जा रहा है। शनिवार को शहीद का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह किसान हैं जबकि माता गृहणी हैं। बीरेंद्र के दो भाई और एक बहन है। उनकी शहदात की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद का पार्थिव शरीर पुंछ से रूड़की लया जा रहा है जहां से पार्थिव शरीर उनके गांव ले जाया जाएगा। बता दें कि गुरूवार को घात लगाए आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था। आतंकियों की ताबड़ातोड़ फायरिंग में पांच जवान शहीद हो गए। इस साल राजौरी पुंछ इलाके में हुई आतंकी घटनाओं में अब तक 19 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि मुठभेड़ में 28 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा है।
Chief Editor, Aaj Khabar