नई दिल्ली। संसद से निलंबित किए गए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा प्रकरण पर आज यानि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट राघव चड्ढा की राज्यसभा से अनिश्चितकाल काल के लिए निलंबन के खिलाफ दयर याचिका पर सुनवाई करेगा। वहीं, पवन खेड़ा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आपराधिक मामला रद्द करने की खेड़ा की याचिका खारिज कर दी थी। सोमवार को जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ खेड़ा की याचिका पर सुनवाई करेगी। पहले यह सुनवाई 13 अक्तूबर को होनी थी। पवन खेड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। पवन के खिलाफ असम और यूपी में तीन प्राथमिकियां दर्ज हैं। इसी साल 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने तीनों एफआईआर को जोड़ने के साथ ही खेड़ा की जमानत अवधि भी बढ़ा दी थी।
Chief Editor, Aaj Khabar