Dholpur News: देर रात धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। मृतकों में महिलाएं और आठ बच्चे भी शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब स्लीपर कोच बस ने टैंपो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे टैंपो में सवार लोग गहरी नींद में थे।
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। हादसा सुनीपुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर हुआ। टैंपो में बैठे लोग करीम कॉलोनी के नहनू और जहीर परिवार के सदस्य थे, जो बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू किया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। शवों को मुर्दाघर में रखा गया है।
For Latest Dholpur News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar