हल्द्वानी। मंगलवार की अपरान्ह पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से लोेग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मांपी गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार नेपाल में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2.25 बजे आया जिसकी तीव्रता का 4.6 मापी गई। दूसरा झटका 2.53 बजे आया जो 6.2 तीव्रता का था। भूकंप के झटके जयपुर, दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। भूकंप की वजह से जमीन करीब 45 सेकेंड तक हिलती रही, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए। हरियाणा में मंगलवार को एक दिन में दूसरी बार भूकंप आया। पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और चंडीगढ़ आदि में दोपहर बाद 2.50 पर झटके महसूस हुए। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले आज सुबह सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11.06 सेकेंड पर भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।
Chief Editor, Aaj Khabar