Imphal News: मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार, हथियारबंद उग्रवादियों ने जाकुरधोर स्थित सीआरपीएफ पोस्ट और पास में स्थित बोरोबेकरा थाने पर हमला किया।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद हालात पर काबू पाया जा सका। करीब 45 मिनट चली मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए। सीआरपीएफ कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लगी है। उनका इलाज जारी है।
मारे गए उग्रवादियों से 3 एके राइफल, 4 एसएलआर, 2 इंसास, 1 आरपीजी, 1 पंप एक्शन गन, बीपी हेलमेट और मैगजीन बरामद की गई। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस थाने के परिसर में मौजूद राहत शिविर में रहने वाले 5 लोग लापता हैं। इनकी तलाश जारी है।
कुकी-जो काउंसिल ने पीड़ितों के सम्मान में और हमारे सामूहिक दुख और एकजुटता को व्यक्त करने के लिए 12 नवंबर को सुबह 5रू00 बजे से शाम 6रू00 बजे तक पूर्ण बंद की घोषणा की है।
For Latest Imphal News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar