इंफाल। मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। दो लापता छात्रों की हत्या के बाद प्रदर्शन और उग्र हो गया है। उधर प्रदर्शनकारियों ने थाउबल जिले में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी के घर पर भी तोड़फोड़ की गई है। लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में AFSPA छह महीने के लिए बढ़ा दिया है जबकि 19 थाना क्षेत्रों को इससे अलग रखा गया है। जिन 19 थाना क्षेत्रों को AFSPA से अलग रखा गया है, उनमें इंफाल, लेंफेल, सिटी, सिंग्जमेई, सेकमई, लामसांग, पत्सोई, वांगोई, पोरोमपट, हेंगेंग, लामलाई, इरिलबुंग, लेमखोंग, थोबुल, बिष्णुपुर, नांबोल, मोइरोंग, काकचिंग और जिरिबम शामिल हैं।राज्य के बाकी इलाके डिस्टर्ब एरिया घोषित किए गए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन हालात पर कंट्रोल किया गया। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर 1697 लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्टूडेंट मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर भी इंफाल पहुंच चुके हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar