चेन्नई। औद्योगिक निवेश जुटाने के मकसद से चेन्नई पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे। उनका फोकस हेल्थ केयर, फार्मा, ऊर्जा क्षेत्र पर होगा। इसके अलावा शिक्षा, पर्यटन सेक्टर में भी निवेश के एमओयू होने की संभावना है।कल रोड शो भी होगा। मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी रोड शो में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड और तमिलनाडु का गहरा सांस्कृतिक संबंध है। वहां से निवेश के पहले भी प्रस्ताव आए हैं। हमें भरोसा है कि शिक्षा, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करेंगे। 2018 के निवेशक सम्मेलन में एमओयू को लेकर विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
Chief Editor, Aaj Khabar