नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटेरनेशनल इंवेस्टर्स समिट से पहले ज्यादा से ज्यादा निवेश को धरातल पर लाने के लिए नई दिल्ली में रोड शो किया।इस दौरान उन्होंने जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के साथ 15 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया। कंपनी की मदद से अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के दो पंप स्टोरेज बनाए जाएंगे जिसे अगले पांच से छह वर्षों में विकसित किया जाएगा। अल्मोडा जिले के जोसकोटे गांव में साइट एक में जलाशय कोसी नदी से आठ से दस किमी की दूरी पर प्रस्तावित है जबकि कुरचौन गांव में साइट दो में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है। योजना से 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस योजना से पेयजल आपूर्ति के साथ ही सिंचाई की सुविधा भी मिलेगी। यहां पर बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने पंप स्टोरेज परियोजना (पीएसपी) नीति तैयार की है। यह परियोजना निवेशकों को प्रोत्साहन प्रदान करती है। इसी को देखते हुए एमओयू किया गया है। एमओयू साइन करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी निवेशकों को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। एमओयू साइन करने के दौरान सचिव डॉ. मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पाण्डेय, एमडी सिडकुल रोहित मीणा व जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक ज्ञान बद्र कुमार मौजूद रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar