लखनऊ। आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले एजेंट को यूपी एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसने भारतीय सेना की कई खुफिया जानकारियां आईएसआई को भेजी हैं। यूपी एटीएस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि उसने फेसबुक और वाट्सएप के जरिए भारतीय सेना से जुड़ी अहम जानकारियां पाक खुफिया एजेंसी को दी हैं। पकड़ा गया आरोपी शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान आठ महीने पहले अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना में अस्थाई श्रमिक के तौर पर काम करता था। वह अभी सेना में कार्यरत नहीं है लेकिन इसके बाद भी उसने अपने एफबी प्रोफाइल में खुद को सेना में कार्यरत बताया है। शैलेश सबसे पहले हरलीन नाम महिला से संपर्क में आया था। बाद में वह आईएसआई की हैंडलर प्रीति से जुड़ा। सेना से जुड़ी जानकारी देने के एवज में उसे कुछ रकम मिली थी जिसके बाद से वह जानकारियां प्रीति को देने लगा।
Chief Editor, Aaj Khabar