दिल्ली। दिल्ली में ISIS के तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिनकी खोज जारी है। इन आतंकियों पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा है, और वे पुणे ISIS केस से जुड़े हैं। इनके दिल्ली कनेक्शन की जांच भी हो रही है।
पुणे पुलिस और एनआईए की टीम ने सेंट्रल दिल्ली में रेड किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। अब खुफिया एजेंसियां इनकी तलाश में हैं।
इन आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम, रिजवान अब्दुल हाजी अली, और अब्दुल्लाह फयाज शेख हैं। एनआईए ने पिछले दिनों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, और उत्तराखंड में छापेमारी की है, जिनमें पिस्टल, गोला बारूद और अन्य संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं।
पिछले साल, एनआईए ने पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बम प्रशिक्षण और निर्माण वर्कशॉप का आयोजन किया था।
आतंकवादियों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया और आईईडी की टेस्टिंग करने के लिए इसमें कंट्रोल्ड ब्लास्ट भी किया था। एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि तीनों आतंकी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
Chief Editor, Aaj Khabar