वाराणसी। वाराणसी में दर्दनाक हादसा हुआ है। कार और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में सभी पीलीभीत के रहने वाले हैं। सभी लोग वाराणसी दर्शन पूजा कर वापस लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसा बुधवार की सुबह फूलपुर थाना के करखियांव के पास हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक संवेदना प्रकट की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार अर्टिगा कार करखियां गांव के पास सड़द्यक किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा बचा है लेकिन उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Chief Editor, Aaj Khabar