मंबई। मुंबई के गोरेगांव में शुक्रवार तड़के 6 मंजिला इमारत में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 46 लोग झुलस गए हैं। इमारत में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। आग के चलते 46 लोग झुलस गए। बिल्डिंग में फंसे 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। आग की चपेट में आने से बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े कई गाड़ियां भी जल गई। आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम) के एक अधिकारी ने बताया, गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में जय भवानी बिल्डिंग में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई। आग में झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से डॉक्टरों ने दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत छह को मृत घोषित कर दिया। वहीं आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग को काबू करने में दमकल विभाग को चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आठ से ज्यादा फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग की पार्किंग में काफी मात्रा में पुराने कपड़े रखे हुए थे। संभावना है कि आग इन्हीं पुराने कपड़ों में लगी होगी जिसने पहले पार्किंग और उसके बाद बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
Chief Editor, Aaj Khabar