बरूआसागर के नवोदय विद्यालय में बवाल, कश्मीर और झांसी के छात्रों में मारपीट।

बरूआसागर के नवोदय विद्यालय में बवाल, कश्मीर और झांसी के छात्रों में मारपीट।
शेयर करे-

कश्मीर। कश्मीर में राजौरी के नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे झांसी के छात्रों के साथ मारपीट की सूचना पर झांसी के बरूआसागर स्थित नवोदय विद्यालय में जमकर बवाल हो गया। नवोदय विद्यालय में पड़ रहे राजौरी के छात्रों की स्थानीय छात्रों ने पिटाई कर दी। हॉस्टर में जमकर बवाल हुआ है। दोनों में पक्षों में पथराव हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। जुलाई महीने में बरुआसागर नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के 20 छात्रों को वहां की संस्कृति समझने के लिए कश्मीर के राजौरी में स्थित नवोदय विद्यालय में भेजा गया था। जबकि राजौरी से 18 छात्र यहां आए थे। बुधवार की शाम को बरुआसागर के स्कूल में सूचना पहुंची कि राजौरी में पढ़ रहे झांसी के छात्रों के साथ मारपीट हुई है जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं जिसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया। नवोदय विद्यालय के हॉस्टर में रह रहे राजौरी के छात्रों पर स्थानीय छात्रों ने हमला कर दिया। पथराव भी हुआ। स्कूल स्टाफ ने किसी तरह से राजौरी के बच्चों को वहां से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से छात्रों को शांत कराया। लेकिन छात्र राजौरी से आए छात्रों को हटाने की मांग करने लगे। स्थानीय छात्रों ने पुलिस ने पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस के बल प्रयोग करने पर छात्र धरने पर बैठ गए। इसके बाद राजौरी के बच्चों को पुलिस की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन भेजा गया।

 

बरूआसागर के नवोदय विद्यालय में बवाल, कश्मीर और झांसी के छात्रों में मारपीट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *