New Delhi News: भारत में अब भी 12.9 करोड़ लोग गरीब

New Delhi News
शेयर करे-

New Delhi News: भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में महत्वपूर्ण कमी आई है। विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यह संख्या 1990 में 43.1 करोड़ से घटकर 2024 में लगभग 12.9 करोड़ रह गई है। हालांकि, यह आंकड़ा प्रति दिन 2.15 डॉलर के मानक पर आधारित है। यदि मध्यम-आय वाले देशों के लिए निर्धारित 6.85 डॉलर प्रतिदिन की मानक सीमा को देखें, तो 1990 की तुलना में 2024 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या बढ़ी है।

रिपोर्ट में इस स्थिति के लिए देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या को जिम्मेदार ठहराया गया है। इससे पहले, विश्व बैंक ने 2021 में बताया था कि भारत में अत्यंत गरीब लोगों की संख्या 3.8 करोड़ कम होकर 16.74 करोड़ हो गई थी, लेकिन पिछले दो वर्षों में इसमें वृद्धि देखी गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका के सहारा क्षेत्र और अन्य पिछड़े देशों में अत्यंत गरीबी की स्थिति विकराल होती जा रही है।

‘पॉवर्टी, प्रॉस्पेरिटी और प्लानेटरू पाथवेज आउट ऑफ द पॉलिक्राइसिस’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में घनघोर गरीबी में कमी की रफ्तार ठहर गई है। मौजूदा गति के साथ, घनघोर गरीबी मिटाने में कई दशक लगेंगे और रोजाना 6.85 डॉलर से ऊपर लोगों को लाने में एक शताब्दी से भी अधिक समय लगेगा।

 

New Delhi News

 

Fpr Latest New Delhi news Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *