New Delhi News: पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पिज्जा को लेकर गोली चल गई। लोगों ने गोली चलाने वाले चार लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली के सलीमपुर इलाके में दो भाई जीशान और जावेद अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस के अनुसार बड़ा भाई जीशान कल शाम पिज्जा लेकर आया था। वह पिज्जा अपने छोटे भाई की पत्नी व बच्चों को दे रहा था।
इस बात पर जीशान की पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और तैश में आकर उसने अपने भाइयों को बुला लिया। घर पर पहुंचे भाइयों ने जावेद की पत्नी पर गोली चला दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए और किसी तरह से चार लोगों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
For Latest New Delhi News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar